IND vs NZ 2nd ODI Match Preview: Team India eye series leveling in Auckland| वनइंडिया हिंदी

2020-02-07 54

India's cricket team aim to bounce back after losing the first ODIवmatch, India is trailing the three-match series 0-1 with Ross Taylor's superb century helping New Zealand cricket team chase down a target of 348 in the first ODI in Hamilton on Wednesday.

इंडिया वर्सेज न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला 8 फरवरी को ऑकलैंड के ईडेन पार्क में खेला जाएगा। भारत इस सीरीज में 0-1 से पीछे है, ऐसे में विराट कोहली की नजर दूसरा वनडे जीतकर सीरीज में बराबर आने पर होगी। हालांकि भारतीय टीम के लिए यह आसान नहीं रहने वाला क्योंकि टीम इंडिया का ऑकलैंड में वनडे रिकॉर्ड देखें तो काफी मायूसी हाथ लगेगी।

#INDvsNZ #2ndODI #MatchPreview